Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

जिला कलक्टर व एसपी को दो अलग-अलग मामलो मे सौंपे ज्ञापन

हांसलसर के ग्रामीणों तथा एससी एसटी संघर्ष समिति ने दिए ज्ञापन

आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर व एसपी को दो अलग-अलग मामलो मे ज्ञापन सौंपे गए। जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में हांसलसर की हरिजन बस्ती मे पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। ज्ञापन मे बताया गया कि बस्ती मे चालीस परिवार रहते है पिछले 15-20 दिन से पानी नही आ रहा है जिससे बस्तीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षा के पानी को घड़ो एव टंकियो मे स्टोरेज करके काम चला रहे है। कुछ लोग तो पानी के टैंकर डलवा कर काम चला रहे है। वही बस्तीवासी पिछले 4-5 साल से वाटर वर्क्स स्टाफ के व्यवहार से भी काफी परेशान है जो समय पर न ट्यूबवैल को संभालता है और न ही पानी खोलने का काम करता है यह वैकल्पिक प्रबन्ध भी बस्ती के सदस्य द्वारा ही देखा जाता है। वही दूसरा ज्ञापन अनुसुचित जाति एव अनुसुचित जनजाति संघर्ष समिति द्वारा समाज पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में जिला पुलिस अधिक्षक को सौपा गया। जिसमे बताया गया कि थाना मलसीसर गांव पॉण्डासी में पीडि़त पक्ष मेघवालो को चेतावनी देकर सामुहिक रूप से व्यक्तियो द्वारा लाठियो व सरियो के द्वारा जान लेवा हमला व घरेलु सम्पति की तोड़ फोड़ एवं परिवार की महिला के साथ अभद्र व्यवहार,जाति सूचक गाली गलोच करना एव परिवार को अभी भी लगातार धमकिया दी जा रही है। वही थाना पिलानी गांव ढक्करवाल में अनुसुचित जाति के एक परिवार की लडक़ी के साथ रास्ते में अभद्र व्यवहार किया गया जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। थाना सुरजगढ गांव राठियो की ढाणी श्रवण उर्फ अंकित पुत्र सहीराम की हत्या का मामला वही गांव स्यालु में सरिता मेघवाल का अपहरण व दुष्कर्म का मामलातथा थाना चिड़ावा में निकेश मेघवाल की हत्या। थाना खेतड़ी गांव किशनपुरा में अनु.जाति के परिवार पर सामुहिक जानलेवा हमला व हमलावरो की अभी तक पूर्ण गिरफ्तारी नही हुई है। इन सभी मामलो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की गई है।