Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला उपखंड अधिकारी अल्का विश्नोई ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

जिला उपखंड अधिकारी अल्का विश्नोई द्वारा आज 30 दिसंबर (रविवार) को नुआं एवं मंडावा सीएचसी में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सीएचसी नुआं एवं मंडावा में अनेक प्रकार की कमियां पाई गई। दोनों सीएचसी में साफ-सफाई की सुचारु व्यवस्था नहीं मिलने पर उन्होनें सीएचसी प्रभारी अधिकारी को सही प्रकार से सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नुआं एवं मंडावा सीएचसी के नोटिस बोर्ड पर कर्मचारियों के नाम अंकित नहीं होनेे, डे-ऑफ जी एच सुबह सायं एवं रात्रि ड्यूटी का इन्द्राज नहीं मिलने जैसी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह प्रतिदिन डे-ऑफ जी एच सुबह सायं एवं रात्रि ड्यूटी का रजिस्टर में इंद्राज कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवाएं। उन्होंने नुआं एवं मंडावा सीएचसी के समस्त स्टाफ के नाम एवं मोबाइल नंबर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवा कर साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।