Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिले में सवा दो लाख बच्चों को दस्त डायरिया से बचायेगा जिंक की गोली और ओआरएस घोल

सशक्त दस्त नियंत्रण अभियान सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने किया शुभारंभ

झुंझुनूं, जिले में बारिश के सीजन में बच्चों को दस्त की स्थिति में जिंक की गोली और ओआरएस का घोल उन्हें स्वस्थ बनाएगा। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 15 जुलाई से 14 अगस्त तक मनाया जा रहा है। अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ गुरुवार को अरबन पीएचसी बसन्त बिहार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल ने किया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत दस्त लगने पर 5 साल तक के बच्चों को जिंक की गोली व ओआरएस घोल पिलाया जाएगा। विभाग डायरिया शून्य बाल्यकाल मृत्यु के उद्देश्य से 2014 से ही हर साल यह पखवाड़ा मना रहा है। आईडीसीएफ के तहत डायरिया रोकथाम व उचित प्रबंधन के लिए चिकित्सा संस्थान व समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। कार्यक्रम नोडल आॅफिसर डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि राज्य सरकार निर्देश के अनुसार जिलेभर में दस्त रोग की रोकथाम एवं उचित प्रबंधन के लिए गतिविधियां 14 अगस्त तक जाएगी। इस 1 माह के दौरान आशा सहयोगिनी के माध्यम से 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों वाले घरों में दस्त रोकथाम में कारगर ओआरएस घोल के पैकेट व जिंक की गोलियां निशुल्क वितरित की जाएगी। इस अभियान में जिले में सवा दो लाख बच्चों को ये जिंक ओआरएस पिलाया जायेगा। इस दौरान ओआरएस बनाने की विधि हाथ धुलाई साफ-सफाई स्तनपान समय पर टीकाकरण एवं पर्याप्त पोषण की जानकारी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि अगर बच्चों को डायरिया में पहली दवाई के रूप में ओआरएस दे दिया, तो मृत्यु को रोका जा सकता है। जो मृत्यु डिहाइड्रेशन से होती है, वो पूरी तरह से रुक जाएंगी। सभी अस्पतालो में बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोलियां वितरीत की जायेगी।
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़, अरबन डीपीएम सियाराम पूनिया भी मौजूद थे।