Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जीणी गांव के जोहड़ मे जलाए गए शव की नही हुई है शिनाख्त

पुलिस जुटी जांच में

सूरजगढ़ [के के गाँधी] जीणी गांव में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अज्ञात शव को जलाने का मामला अभी भी चुनौती बना हुआ है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लगा है। थानाधिकारी विरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शव पुरुष का ही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला एसपी गौरव यादव के निर्देश पर तीन टीमें गठित कर अलग अलग जगह भेज दी जो हरियाणा सहित राजस्थान में आरोपियों की तलाश मे जुटी है। ज्ञात रहे बुधवार सांय जीणी गांव के जोहड़ में एक जलती हुई लाश मिली थी सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामला गंभीर होने के कारण मौके पर एसपी गौरव यादव, एएसपी नरेश मीणा तथा डीएसपी आरपी शर्मा समेत अन्य आला अधिकारी पहुंचे और एफएसएल आदि टीम भी बुलाई गई। प्रथम दृष्टया पुलिस को संभावना लग रही थी कि यह लाश पुरुष या महिला में किसी की भी हो सकती है। पहले इसके हाथ पैर तोड़े गए है। इसके बाद इसकी हत्या कर शव को जलाया गया है।