Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जीणी गांव में मिले अज्ञात शव का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

चिड़ावा नगर पालिका के सहयोग से

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जीणी गांव के जोहड़ में मिले जले हुए अज्ञात शव का पुलिस ने चिड़ावा नगर पालिका के सहयोग से अंतिम संस्कार किया। गौरतलब है कि 5 जून को पुलिस को जीणी गांव के जोहड़ में पुलिस को ग्रामीणों से जले हुए शव की सुचना मिली थी। सुचना पर पहुंचे एसपी गौरव यादव एएसपी नरेश मीणा व सूरजगढ़ थानाधिकारी विरेंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर चिड़ावा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। दो दिन तक शव की शिनाख्त नहीं होने पर शुक्रवार को पुलिस ने शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाके नगरपालिका के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया। वही एसपी के निर्देश पर वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश में तीन पुलिस टीम बनाकर राजस्थान व हरियाणा में तलाश की जा रही है।