Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जीवन में जल का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया

विराट पब्लिक सैकेंडरी स्कूल में

चिराना, क्षेत्र के गिरधरपुरा गांव की विराट पब्लिक सैकेंडरी स्कूल में जल साक्षरता के तहत जीवन में जल का महत्व विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान पर लक्की सैनी रही ,दूसरे स्थान पर अनु शर्मा ओर तीसरे स्थान निशा करोडिया ने प्राप्त किया । निबन्ध प्रतियोगिता के आयोजक रहे डॉ राजेंद्र कुमावत द्वारा सभी विजेताओ को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा और प्रथम रही लक्की तंवर को सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा। इसके अतिरिक्त ज्योति सैनी व कविता सैनी को संस्था के निदेशक बाबूलाल सैनी ने सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुशीला सैनी, कमलेश कंवर, रामनिवास सैनी, सुशील कुमार मीणा, पूजा जांगिड़ व शारदा सहित पूरा स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।