Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी के विद्यार्थी ऑनलाइन कुमार सानू म्यूजिकल अकैडमी के द्वारा संगीत सीख सकेंगे


झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबरेवाला विश्वविद्यालय मैं शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरी मौका आया है अब यह विद्यार्थी देश के जाने माने गायक कुमार सानू के द्वारा संचालित मुंबई में कुमार सानू म्यूजिकल अकैडमी के द्वारा ऑनलाइन म्यूजिक क्लासेस ले सकेंगे जानकारी देते हुए जेजेटी रजिस्टर मधु गुप्ता ने बताया कि जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला द्वारा कुमार सानू म्यूजिकल अकैडमी बाय श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट के बीच समझौता तय किया गया है कि वह मुंबई में जेजेटी झुंझुनू के विद्यार्थियों को म्यूजिक से संबंधित सभी विधाएं सिखाएंगे इस कार्यक्रम का शुभारंभ 22 फरवरी को मुंबई में हो जाएगा इसके बाद ऑनलाइन क्लासेस शुरू होगी रजिस्ट्रेशन के इच्छुक विद्यार्थी सीखने के लिए संपर्क कर सकते हैं