तीसरे दिन महिला व पुरुष वर्ग में रोमांचक मुकाबले
झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, चुड़ैला (झुंझुनूं) में चल रहे चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल चैंपियनशिप 2024–25 के तीसरे दिन भी मुकाबलों में जबरदस्त उत्साह और खेल भावना देखने को मिली। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी यूनिवर्सिटी को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा सौंपी गई है।
यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन 18 जून को होगा, जहां विजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
महिला वर्ग में हुए मुकाबले:
- शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर ने जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर को 4-3 से हराया
- बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ को 1-0 से हराया
- सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट को डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी के खिलाफ वॉकओवर मिला
- संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़ को 1-0 से हराया
- सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी ने एचएनबीजीयू, गढ़वाल को 9-4 से हराया
- अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, बिलासपुर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा को 11-1 से हराया
- एमडीयू, रोहतक ने एमसीबीयू, छतरपुर को 10-0 से हराया
- महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर ने एमजेपीआरयू, बरेली को 10-2 से हराया
- शिवाजी यूनिवर्सिटी ने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी को 10-0 से हराया
- संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी ने नागपुर यूनिवर्सिटी को 13-2 से शिकस्त दी
पुरुष वर्ग में मुकाबले:
- एसआरटीएम यूनिवर्सिटी, नांदेड़ ने पटियाला यूनिवर्सिटी को 5-0 से हराया
- कलीकट यूनिवर्सिटी ने एमडीयू, रोहतक को 6-3 से पराजित किया
आयोजन में शामिल प्रमुख हस्तियां
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. रोहित राठी, डॉ. मोनू, एडवाइजरी बोर्ड सदस्य डॉ. मधु गुप्ता, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, कपिल जानू, डॉ. इकराम कुरैशी, पीआरओ रामनिवास सोनी सहित सभी स्टाफ सदस्य और खिलाड़ी मौजूद रहे।
समापन 18 जून को
टूर्नामेंट का अंतिम दिन 18 जून रहेगा, जिसमें फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।