Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जे.जे.टी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मगलवार को

श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय का सातवा दीक्षांत समारोह मगलवार को विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम में सुबह 10 बजे से समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट बी.के. टीबडेवाला ने बताया की इस दीक्षांत समारोह में मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन व अन्तराष्ट्रीय एथलीट पद्मश्री कृष्णा पूनियां राजगढ़ विधायक को डी.लिट. की मानद् उपाधि से नवाजा जायेगा। उन्होने बताया की इस समारोह में विश्वविद्यालय के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ व स्काॅलर को डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व डाॅक्ट्रेट की उपाधि अतिथियो द्वारा प्रदान की जायेगी।