Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी की वॉलीबॉल टीम ने सैकंड रनरअप का खिताब अपने नाम किया

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों द्वारा जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित रॉयल सेंट्रल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 में जेजेटी की वॉलीबॉल टीम ने सैकंड रनरअप रहते हुए ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया है। यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सेक्रेटरी डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी की वॉलीबॉल टीम ने एलीट पावर स्पोर्ट्स कंपनी द्वारा आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी स्तर के रॉयल सेंट्रल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मैडल जीता। एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में यूनिवर्सिटी के टीम कोच के रूप में असलम खान खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर कुलसचिव डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कस्वां, डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के वॉलीबॉल टीम को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।