Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी विश्वविद्यालय में शामिका-2018 में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित

श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में शामिका-2018 के चौथे दिन एकल गायन प्रतियोगिता रखी गई। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने मॉ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने की। कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार व कृष्णा पूनियां एथैलिक गोल्ड मेडलिस्ट थी। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के 70 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। जिन्होंने म्युजिक के साथ संगत करते हुए फिल्मी, राजस्थानी, पंजाबी, भजनों व देश भक्ति गीतो पर एकल नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतिया दी। लगभग 6 घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में दर्शको ने खूब तालिया बजाई। प्रतियोगिता में स्कूल ग्रुप में प्रथम स्थान साक्षी बागोरिया आदर्श बाल निकेतन रही। द्वितीय स्थान पर हिमानी चौधरी श्री चावो दादी विद्या कुंज व तृतीय स्थान पर साक्षी जांगिड़ सनराईज एकेडमी रही। समान अंक आने पर मुस्कान बिरमीवाल भी द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। कॉलेज स्तर में हिमांशु शर्मा सेठ मोतीलाल कॉलेज प्रथम रहे। द्वितीय स्थान पर फारूक जाजोदिया पटवारी कॉलेज बगड़, तृतीय स्थान पर प्रशांत सैनी राजस्थान पी.जी. कॉलेज चिड़ावा रहे।