Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जेजेटी के अंकित शर्मा ने रोप स्पेकिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड व कांस्य पदक

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी के बीपीएड प्रथम के छात्र अंकित शर्मा पुत्र योगेश शर्मा ने इंडियन रोप स्केपिंग फैडरेशन दिल्ली द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल रोप स्केपिंग चैंपियनशिप में गोल्ड व कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय व अपने परिवारजनों का नाम रोशन किया है। अंकित शर्मा ने स्पीड स्प्रिंट में गोल्ड तथा डबल अंडर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था इस सफलता के बाद अंकित का एशियाई चैंपियनशिप में चयन हो चुका है जहां वह प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस उपलब्धि के लिए अंकित ने अपने कोच देवेश मंदोतिया तथा जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला एवं प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल साहित जेजेटी परिवार द्वारा इस उपलब्धि के लिए अंकित को बधाइयां प्रेषित की है।