Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी की डॉ. नीतू सिंह को मिला इंडियाज वूमेन’ अवार्ड 2023

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में कार्यरत जूलॉजी विभाग की विभागा अध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह को गलैनटर x न्यूज़ की ओर से इंडियाज 100 वूमेंस अचीवर्स 2023 अवार्ड मिला है। यह अवार्ड भारत की उन 100 महिलाओं को दिया जाता है जो एजुकेशन बिजनेस सोशल आदि क्षेत्र में सराहनीय कार्य मैं अपना योगदान देती हैं यह अवार्ड मिलने पर जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबडे वाला प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल रजिस्ट्रार डॉ .अजीत कासवान वित्त अधिकारी डॉ.अमन गुप्ता डा. इकराम कुरैशी ,पी.आर.ओ डॉ. रामनिवास सोनी सहित सभी स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है।