झुंझुनूं। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति और उत्साह के माहौल में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल थे, जबकि विशिष्ट अतिथि इंजी. बालकिशन टिबडेवाला, प्रेमलता टिबडेवाला और डॉ. मधु गुप्ता रहीं।
ध्वजारोहण और शहीदों को नमन
अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और शहीदों की कुर्बानियों को याद किया।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला ने अपने संदेश में कहा,
“स्वतंत्रता दिवस मनाना हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।”
डॉ. मधु गुप्ता ने शिक्षा को देश के विकास का हथियार बताते हुए छात्रों से देश निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
सांस्कृतिक और देशभक्ति प्रस्तुतियां
वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने संस्कृत मंत्रोच्चारण से देश मंगल की कामना की।
एनसीसी कैडेट्स ने ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट किया और तिरंगे को सलामी दी।
पुरस्कार वितरण
डीन एकेडमिक डॉ. राम दर्शन फोगाट ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के नामों की घोषणा की।
पुरस्कृत नामों में —
- मिस अदिति भट्ट
- गगन बालियान (खेल)
- मीनू राणा (कोच)
- दीपांशी यादव
- सुरजीत सिंह (अंडर ऑफिसर, एनसीसी)
- विनोद सैनी, शेखर, सुलोचना (नॉन-टीचिंग)
- डॉ. सविता सांगवान, डॉ. सुरेंद्र कुमार (बेस्ट टीचर अवार्ड)
कार्यक्रम का संचालन
समारोह का संचालन डॉ. सुशीला दुबे ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. महेश सिंह राजपूत, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ. अनिल कुमार पांडेय समेत विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद रहे।