14 जून से शुरू होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट, देशभर की यूनिवर्सिटी टीमें लेंगी भाग
झुंझुनूं, शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं जिले के चुरैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 14 जून (शुक्रवार) से होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 18 जून तक चलेगा, जिसमें देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा यह आयोजन जेजेटी यूनिवर्सिटी को सौंपा गया है। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. दवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शनिवार सुबह 10 बजे यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी AIU की जनरल सेक्रेटरी डॉ. पंकज मित्तल, जबकि वरिष्ठ अतिथि के रूप में ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. बलजीत सिंह शेखों मौजूद रहेंगे।
135 यूनिवर्सिटी, 1200 खिलाड़ी, दो वर्गों में होगी प्रतिस्पर्धा
आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 90 यूनिवर्सिटी पुरुष वर्ग और 45 यूनिवर्सिटी महिला वर्ग से लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।
टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. रोहित राठी ने कोच-मैनेजर मीटिंग के दौरान प्रतियोगिता के नियमों और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
विश्वविद्यालय परिवार ने जताई शुभकामनाएं
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला और निदेशक संपदा इंजी. बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने आयोजन को लेकर खुशी जताई और इसके सफल संचालन की कामना की। कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, पीआरओ रामनिवास सोनी सहित समस्त स्टाफ ने टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।