Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग का सात दिवसीय शैक्षणिक सप्ताह सम्पन्न

JJTU students celebrate seven day educational week with cultural events

झुंझुनूं श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 3 दिसंबर से शुरू हुआ सात दिवसीय शैक्षणिक सप्ताह 10 दिसंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में विश्वविद्यालय की प्रेजिडेंट डॉ. मधु गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं।


शिक्षा का महत्व बताते हुए डिजिटल युग की चर्चा

अपने संबोधन में डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि “शिक्षा एक व्यापक शब्द है, जिसकी सही व्याख्या करना कठिन है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटलाइजेशन प्रयासों ने युवाओं के लिए अनेक नए अवसर खोले हैं। आईआईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवा अपनी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कार और संस्कृति के साथ आधुनिक शिक्षा अपनाने की सलाह दी।


विद्यार्थी शिक्षकों ने संभाला संचालन

कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षकों ने किया।
शिविर प्रभारी डॉ. जगबीर सिंह ने सातों दिनों में हुई गतिविधियों की जानकारी दी।

विभागाध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों में लगन और मेहनत ही उन्हें आगे ले जाती है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में—

  • रंगोली प्रतियोगिता
  • मेहंदी प्रतियोगिता
  • खेल स्पर्धाएं
  • योग सत्र
  • प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जैसी गतिविधियां आयोजित हुईं।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन

समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, समूह प्रस्तुति समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार,
डॉ. शिव कुमार, डॉ. विनोद दान चारण, डॉ. धनेश कुमार मीणा,
डॉ. आरती पंवार, डॉ. विजयमाला, डॉ. अनन्ता सांडियाल,
डॉ. नाजिया हुसैन, डॉ. संजय कुमार, डॉ. वी.डी. गुप्ता,
डॉ. सहीराम नेहरा, डॉ. रोहिताश, आनंद कुमार, आरिफ और मुकेश कुमार मौजूद रहे।