Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जेजेटीयू को मिली ऑल इंडिया मिनी गोल्फ चैंपियनशिप की मेजबानी

7 जून से 10 जून तक आयोजित की जाएगी चैंपियनशिप

झुंझुनूं, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी (महिला व पुरुष वर्ग) चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए मेजबानी सौंपी गई है। इस कडी में यूनिवर्सिटी द्वारा आगामी 7 जून से 10 जून तक इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। आज यहां जानकारी देते यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ (महिला व पुरुष वर्ग) चैंपियनशिप का आयोजन करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसमें देशभर के विभिन्न यूनिवर्सिटीज से आने वाली टीमों की आवासीय, खान-पान सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन मैदान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप का आयोजन श्रीमती गोमती देवी कालेज, बडा गांव झुंझुनूं में करवाया जाएगा। इसके लिए 6 जून को चैंपियनशिप में भागीदारी करने वाली यूनिवर्सिटीज के टीम कोच व मैनेजरों की यूनिवर्सिटी कैंपस में बैठक आयोजित करते हुए आगामी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने मंगलवार को कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव व चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार, मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ सूरज सिंह येवताकर, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन राजेश शेंडेकर व रेफरी बोर्ड चेयरमैन श्रीराम धर्माधिकारी के साथ तैयारियों पर चर्चा की।