एक जीत और हार भविष्य तय नहीं कर सकती – डॉ. बलजीत सिंह शेखो
झुंझुनूं (चुड़ैला), श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, चुड़ैला में चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह शेखो मुख्य अतिथि रहे।
उद्बोधन में डॉ. शेखो ने कहा,
“एक जीत और हार भविष्य तय नहीं कर सकती। खेल हमें किरदार बनाता है – हार में विनम्रता और जीत में धैर्य सिखाता है।”
उन्होंने सभी कोचों से खिलाड़ियों को तराशने की भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए बताया कि शीघ्र ही नेशनल कोच ट्रेनिंग और एक्रीडेशन कोच सिस्टम लागू किया जाएगा।
प्रतियोगिता का आयोजन और स्वागत
कार्यक्रम में जेजेटी यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने माता-पिता के सपनों को खेल के माध्यम से पूरा करें।
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए उत्तम खानपान और आवास की व्यवस्था की गई है।
खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. कमलेश ढुल, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी सहित सभी अधिकारियों और स्टाफ ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन मंजरी मिश्रा ने किया।
अंत में गुजरात विमान दुर्घटना में मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रतियोगिता में भाग ले रही यूनिवर्सिटियां
- पुरुष वर्ग: 60 यूनिवर्सिटी
- महिला वर्ग: 45 यूनिवर्सिटी
- कुल खिलाड़ी: लगभग 1200

कई यूनिवर्सिटियों को वॉकओवर से जीत मिली –
जेएनटीयू हैदराबाद, सीसीएस मेरठ, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी आदि।
आयोजन पर शुभकामनाएं
यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला और निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और टूर्नामेंट की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
समापन
जेजेटी यूनिवर्सिटी पिछले दो वर्षों में 18 राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित कर चुकी है, जिससे यह संस्थान देशभर में शीर्ष आयोजक यूनिवर्सिटी बन गया है।