Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू में मिनी गोल्फ टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले

झुंझुनू में मिनी गोल्फ टूर्नामेंट में तीसरे दिन बढ़ा रोमांच

झुंझुनू: शेखावाटी की अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ टूर्नामेंट 2024-25 में तीसरे दिन मुकाबले और भी रोमांचक हो गए।

कुल 31 यूनिवर्सिटीज़ से आए 410 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

⚡ पुरुष, महिला और मिक्स इवेंट्स में हुआ जबरदस्त प्रदर्शन

पुरुष टीम इवेंट में अब तक लेम्ब्रेन टेक यूनिवर्सिटी, के एल मोदी यूनिवर्सिटी, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर, कोटा यूनिवर्सिटी और आरटीएम यूनिवर्सिटी आगे चल रही हैं।

महिला टीम इवेंट में एसआरटीएम यूनिवर्सिटी नांदेड, जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू, केबीसी यूनिवर्सिटी जळगाव और श्रीधर यूनिवर्सिटी की टीमें टॉप पोजीशन पर हैं।

सिंगल्स इवेंट में खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • पुरुष वर्ग: अजय मीना, विश्वजीत उड़ाते, लवराज गुर्जर, पवन मनेरिया, लोकचंद सैनी
  • महिला वर्ग: मनप्रीत खेमगा, आयेशा सिद्दिकी, रत्ना ऊइके, कुमारी वर्षा

मिक्स डबल इवेंट में विशाल और शालू, राजेश और मनीषा चौधरी, सर्वान कुमार मंजू तथा अमित गिरी और पुर्वनशी भट्ट बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

🎙️ आयोजन समिति और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी जानकारी

आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का स्तर काफी ऊँचा है और खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला के मार्गदर्शन में यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. सूरज सिंह येवताकर भी उपस्थित रहे।