झुंझुनूं, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी), झुंझुनूं की खेल टीम वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भाग लेने के लिए जर्मनी के फ्रैंकफर्ट रवाना हो गई है। यह आयोजन 16 से 27 जुलाई तक आयोजित होगा।
टीम की अगुवाई कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल कर रहे हैं, जो भारतीय यूनिवर्सिटी प्रतिनिधिमंडल के प्रशासनिक अधिकारी भी हैं।
खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने जानकारी दी कि जेजेटी यूनिवर्सिटी भारत की विजेता यूनिवर्सिटी के रूप में इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग ले रही है।
बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट, जो झुंझुनूं की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, महिला टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
- महिला टीम की कोच मीनू राणा
- पुरुष टीम के कोच हरेंद्र मलिक नियुक्त किए गए हैं।
यह आयोजन 32वें ग्रीष्मकालीन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत होगा।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।“
रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, डीन डॉ. राम दर्शन फोगाट, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. अनिल कुमार कड़वासरा, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ. अनिल कुमार पांडेय सहित अनेक अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महत्वपूर्ण पृष्ठभूमि:
गत सत्र में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों का खिताब जेजेटी यूनिवर्सिटी ने अपने नाम किया था।
पिछले आयोजन में चीन के चेगडू में भारत ने कुल 26 पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था, जबकि इससे पहले 30 संस्करणों में केवल 20 पदक ही जीते गए थे।
डॉ. अरुण कुमार ने कहा,
“हमारे खिलाड़ी तिरंगे को ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वे देश का नाम रोशन करेंगे।“