जेजेटी यूनिवर्सिटी में KCL क्रिकेट लीग, वीर वॉरियर्स ने जीती ट्रॉफी
झुंझुनूं, 1 मई।
श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर आयोजित KCL (कलाकार क्रिकेट लीग) का समापन शानदार मुकाबलों के साथ हुआ। हरियाणा से आए 48 लोकप्रिय गायक कलाकारों ने क्रिकेट मैदान में उतरकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
गायकों की टीमों के बीच मुकाबले
इस लीग में चार टीमों ने हिस्सा लिया:
- सुरीले सुरमा
- यंग योद्धा
- वीर वॉरियर्स
- मस्त कलंदर
आयोजन सचिव गायक अमित ढुल ने बताया कि इन टीमों में हरियाणा के नामी कलाकार शामिल रहे, जिन्होंने ना सिर्फ गायकी में बल्कि मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन किया।
वीर वॉरियर्स ने रचा इतिहास
फाइनल मुकाबला अमित ढुल की कप्तानी वाली सुरीले सुरमा और हर्ष चिंकारा की वीर वॉरियर्स टीम के बीच हुआ। सुरमा टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। जवाब में वीर वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में 192 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम की।
“मैच बेहद रोमांचक रहा, दर्शकों ने भरपूर उत्साह दिखाया।”
– अमित ढुल, आयोजन सचिव
पुरस्कार वितरण
मैच के समापन पर प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल एवं रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया।
ये कलाकार मैदान में चमके
मैच में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकारों में शामिल थे:
- सुरेंद्र रोमियो, केडी देसी रॉक, खासा आला, अमित ढुल
- यूके हरियाणवी, बिट्टू पावड़ा, मनु पहाड़ी, विक्रम मलिक
- रागनी गायक आज़ाद सिंह खांडा खेड़ी, रणवीर बड़वासानिया, बाली शर्मा
- रामकेश जीवनपुर वाला सहित कुल 48 कलाकार
प्रशासन और संयोजक रहे उपस्थित
इस आयोजन में संयोजक जीत घणघस, अमित ढुल तथा सह-संयोजक शमशेर वत्स, नवीन बघावड़ रहे।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:
- डॉ. अजीत कुमार (कुलसचिव)
- डॉ. राम दर्शन फोगाट, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. अरुण कुमार
- डॉ. अनिल कड़वासरा, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ. महेश सिंह राजपूत