झुंझुनू, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटी) में गुरुवार को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव 2025 में देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और 180 विद्यार्थियों का सीधा साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
शुभारंभ और मुख्य अतिथि
प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने किया।
राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विशाल टीबड़ेवाला ने कहा, “इस ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।”
उपस्थित प्रमुख कंपनियां
- ग्रेवीटा ऑल इंडिया मल्टीनेशनल कंपनी
- के जी रियलिटी
- अपेक्स हॉस्पिटल
- जी ए इंफ्रा
इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ सीधा संवाद कर योग्यता के आधार पर चयन किया।
60 छात्र चयनित, दूसरा चरण जल्द
साक्षात्कार के पहले चरण के बाद 60 छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर दूसरे चरण के लिए चयन किया गया। इससे छात्रों को भविष्य में नौकरी के मजबूत अवसर मिलेंगे।
प्रशंसा और सहयोग
- डॉ. अजीत कुमार (रजिस्ट्रार) ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रभारी रितिका पांडे और डॉ. महेश सिंह राजपूत के प्रयासों की सराहना की।
- उन्होंने कहा, “ऐसा आयोजन पहली बार हुआ है और यह विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
उपस्थित गणमान्य शिक्षाविद
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षाविद:
- डॉ. राम दर्शन फोगाट
- डॉ. वीरेंद्र सिंह माठ
- डॉ. अनील कड़वासरा
- डॉ. विनीता चौधरी
- डॉ. रामनिवास सोनी
- डॉ. सुरेंद्र कुमार
- डॉ. विजय माला
- डॉ. मुनेश कुमार
- डॉ. इमरान
- डॉ. संजय
- आरती पंवार
- अजय कुमार
सहित पूरा विश्वविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
विशेष टिप्पणी
विशाल टीबड़ेवाला ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय छात्रों के लिए और भी बेहतर करियर और इंडस्ट्री कनेक्शन उपलब्ध कराएगा।