Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – जेजेटी प्रेसिडेंट डॉ. ढुल भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे

JJTU President Devender Dhul leading Indian team to Germany event

जेजेटी के दो बैडमिंटन खिलाड़ी भी शामिल होंगे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में

झुंझुनूं – श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी) के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल जर्मनी में होने वाले एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के दल का नेतृत्व करेंगे।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 जून से 27 जुलाई तक आयोजित होगी। इसमें भारत के 325 खिलाड़ी शामिल होंगे और दुनिया भर के 1320 विश्वविद्यालयों से खिलाड़ी भाग लेंगे।

डॉ. ढुल का नेतृत्व
डॉ. ढुल भारतीय खेल दल का नेतृत्व प्रशासनिक अधिकारी के रूप में करेंगे। उनके साथ आईयू के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. बलजीत सिंह शेखो टेक्निकल मैनेजर के रूप में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने जर्मनी जाएंगे।

जेजेटी के दो खिलाड़ी भी होंगे शामिल
जेजेटी यूनिवर्सिटी से बैडमिंटन खिलाड़ी दानिश श्रीवास्तव और आदिति भट्ट भी इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके साथ कोच हरेंद्र और कोच मीनू राणा भी जाएंगे।

इस उपलब्धि पर जेजेटी चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा,

“खेल के क्षेत्र में जेजेटी यूनिवर्सिटी देश का नाम रोशन कर रही है।”

समुदाय का समर्थन
विश्वविद्यालय कीओर से उमा विशाल टीबड़ेवाला कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार इंजी.बी के. टीबड़ेवाला, डॉ मधु गुप्ता ,डॉ.अंजू सिंह,मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव डाॅ अरूण कुमार डॉ अनिल कड़वासरा डॉ सुरेंद्र कुमार , डॉ राम दर्शन फोगाट, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी,कपील जानूं , मंजरी मिश्रा, सहित समस्त स्टाफ ने बधाइयां प्रेषित की है।