खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में रजत पदक जीतने पर मिला सम्मान
झुंझुनूं।श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है कि विश्वविद्यालय के होनहार पहलवान पुनीत कुमार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान 21 दिसंबर 2025 को जयपुर में आयोजित “रन फॉर विकसित राजस्थान” कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया, जहां राज्य की विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मान मिला।
खेलो इंडिया 2025 में शानदार प्रदर्शन
विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि हाल ही में राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में पुनीत कुमार ने
कुश्ती की 97 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर राज्य और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
इसी उपलब्धि के चलते उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
JJT यूनिवर्सिटी का प्रदेश में चौथा स्थान
डॉ. अरुण कुमार के अनुसार,
JJT यूनिवर्सिटी ने कुल 4 पदक जीतकर पूरे राजस्थान में चौथा स्थान प्राप्त किया।
पदक सूची इस प्रकार रही—
- मनीष – बॉक्सिंग (92+ किग्रा) – स्वर्ण पदक
- पुनीत कुमार – कुश्ती (97 किग्रा) – रजत पदक
- मनजीत – जूडो (81 किग्रा) – कांस्य पदक
- निकिता – बॉक्सिंग (48 किग्रा) – कांस्य पदक
चेयरपर्सन का प्रेरणादायक संदेश
यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाल ने कहा—
“पुनीत कुमार का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होना JJT यूनिवर्सिटी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण है।”
उन्होंने विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
विश्वविद्यालय परिवार ने जताई खुशी
इस अवसर पर प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, CFO डॉ. अमन गुप्ता, खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार,
डॉ. महेश सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. इकराम कुरैशी, कपिल जानू, विक्रम तिलोटिया और पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी ने पुनीत कुमार को शुभकामनाएं दीं।