Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जोधपुर में चिकित्सा मंत्री ने किया इस्लामपुर पीएचसी को सम्मानित

कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में एनीमिया व नशा मुक्त राजस्थान के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में राजस्थान में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाले झुंझुनू की 3 संस्थाओं और उनसे जुड़े अधिकारियों को जोधपुर में चिकित्सा मंत्री के हाथों सम्मान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने यह सम्मान चिकित्सा मंत्री के हाथों प्राप्त किया। कस्बे के आदर्श पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया, नर्सिंग स्टाफ बनवारी लाल सैनी और डिप्टी सीएमएचओ क्वालिटी कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।