Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जोधपुरा में 26 छात्राओं को साईकिल वितरित की

जोधपुरा की राउमावि में छात्राओं को साईकिल वितरण करते अतिथिगण व स्कूली स्टाफ
जोधपुरा की राउमावि में छात्राओं को साईकिल वितरण करते अतिथिगण व स्कूली स्टाफ

बाघोली, जोधपुरा की राउमावि में शनिवार को कक्षा 9 वी की 26 छात्राओं को सरकारी योजना के तहत मिलने वाली साईकिले वितरित की गई। समारोह की अध्यक्षता पस सदस्य श्रीराम लोचिब ने की। विशिष्ठ अतिथि भामाशाह नागरमल सेठ, युवा नेता भोमाराम सैनी थे। मुख्य अतिथि सरपंच बिमला मीणा थी। प्रधानाचार्य रायसिंह महला ने बताया कि सरकार की योजनांतर्गत कक्षा 9 वी की 26 छात्राओं को साईकिले वितरित की गई। इस अवसर पर सरपंच व राजेश मीणा ने विद्यालय के कक्षाओं में लगाने के लिए 8 पंखे भेट किये। प्रधनाचार्य महला ने मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के तहत विद्यालय को 5100 रू भेट किए । इस दौरान रोशनी जाखड़, ममता मीणा, व्याख्यता रतनलाल मीणा, समरी जाखड़, औमप्रकाश सैनी, जेपी कुमावत, धुड़ाराम सैनी आदि मौजुद थे।