Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जोधपुरा में ग्रीन एंड क्लीन अभियान के तहत पौधारोपण का शुभारंभ

जोधपुरा के राउमावि में पौधा रोपण करते स्कूली स्टाफ व बच्चे
जोधपुरा के राउमावि में पौधा रोपण करते स्कूली स्टाफ व बच्चे

बाघोली, जोधपुरा में गुरूवार को ग्रीन एंड क्लीन अभिायान के तहत पंचायत में हर सप्ताह में स्कूल व पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर पर्यावरण व स्वच्छता गतिविधियां चलाकर पौधा रोपण किये जायेगा। अभियान के प्रथम दिन आज गुरूवार को राउमावि के प्रांगण में प्रत्येक शिक्षक ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ली। प्रधानाचार्य रायसिंह महला ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत की प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों ,अटल सेवा केन्द्र, खेल मैदान में पौधारोपण किया जावेगा। इस अवसर पर पसस श्रीराम लोचिब, पंच मुकेश लाम्बा, लखन खुडानिया, सुभाष लोचिब, जेपी स्वामी आदि ने अधिकाधिक पेड़ लगाकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया । इस दौरान व्याख्याता रतनलाल मीणा, रोशनी जाखड़, नरेन्द्र बड़सरा, ममता मीणा, समीर जाखड़, सुमन देवी सहित स्कूली स्टाफ मौजुद था।