जोधपुरा में कटान शुदा रास्ते पर आपसी सहमती से हटाया अतिक्रमण

बाघोली जोधपुरा के दंगाला ढ़ाणी में बंद रास्ते पर आपसी सहमती से चलती जेसीबी
बाघोली जोधपुरा के दंगाला ढ़ाणी में बंद रास्ते पर आपसी सहमती से चलती जेसीबी

बाघोली, जोधपुरा -बाघोली कटानशुदा बंद रास्ते देगाला की ढ़ाणी में 13 दिन बाद लोगो की आपसी सहमती से जेसीबी चलाकर रास्ते को खेाला। पिछले दिनों ढ़ाणी के प्रभावशाली लोगो पत्थर डालकर बंद कर दिया था। प्रशासन ने हरकत में आकर लोगो को समझाईस के बाद आपसी सहमती से मंगलवार को जेसीबी चलाकर 20 फीट चौड़ा कर दिया गया। पांच महिने पहले प्रशासन द्वारा सही ढग़ से अतिक्रमण नही हटाने पर लोगो में आक्रोश व्याप्त था। इस दोरान सैनी समाज के ईकाई अध्यक्ष मुकेश सैनी हजारीलाल सैनी, सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी, पंच रामेश्वरलाल, धोकुल राम, जगदीश प्रसाद , नाथूराम, जवाहर लाल, विजेन्द्र सैनी सहीत लगभग तीन दर्जन लोग मौजुद थे।