Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जोहड़े में मिले शव के मामले को लेकर ग्रामवासियो ने दिया ज्ञापन

पीड़ित पक्ष के लोगो ने सीआई के नाम दिया ज्ञापन

नवलगढ़ के चैलासी ग्राम में स्थित डालाना जोहड में 9 अगस्त को मिले तीन शवो के मामले को लेकर आज बलरिया ग्रामवासियो की ओर से सीआई के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन पबाना सरपंच चुन्नीलाल पूनिया के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से लोगो ने नवलगढ़ पुलिस को अवगत करवाया है कि मांगीलाल भोपा व उसकी बेटी व बेटा की मौत पानी मे डूबने से नही बल्कि उनकी हत्या करके तालाब में डाला गया है । सरपंच चुन्नीलाल पूनिया ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक मांगीलाल के परिजन मेरे पास आये थे और कह रहे थे कि मांगीलाल का बड़ा बेटा सीताराम व उसका साथी कालूराम अक्सर मांगीलाल के साथ मे आये दिन मारपीट करते है और जान से मारने की धमकी देते है। बलरिया ग्रामवासियो की ओर से उचित कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।