खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के संयुक्त जांच दल द्वारा रीको क्षेत्र में आटा मिलों का किया निरीक्षण

झुंझुनूं, गेहूं की स्टॉक लिमिट एवं वहनीय मूल्य पर उपभोक्ताओं को आटे की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने बाबत् खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, नई दिल्ली, रसद विभाग झुंझुनूं व भारतीय खाद्य निगम झुंझुनूं के संयुक्त जाँच दल द्वारा रीको क्षेत्र झुंझुनूं में मैसर्स जय अम्बे एवं मैसर्स विनायक इण्डस्ट्रीज, झुंझुनूं की आटा मिलों का निरीक्षण किया गया। जाँच दल में अभिषेक पाण्डे, तकनीकी अधिकारी, भारत सरकार, राकेश कुमार प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम, झुंझुनूं, विकास महला, प्रवर्तन अधिकारी, अनुराग बेरवाल, प्रवर्तन निरीक्षक शामिल थे। जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार गेहूं की स्टॉक लिमिट एवं वहनीय मूल्य पर उपभोक्ताओं को आटे की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने बाबत जिले में गेहूं कारोबारियों एवं आटा मिलर्स के नियमित निरीक्षण किए जाएंगे।