झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग और पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पुलिस और प्रशासन की संयुक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
शव रखकर प्रदर्शन पर सख्ती
दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए कि शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज होगा।
अवैध पेड़ कटाई और खनन पर नियंत्रण
वन विभाग के डीएफओ यू.आर सियोल ने बताया कि वित्तीय वर्ष में अब तक 62 प्रकरण दर्ज कर 1 करोड़ 66 हजार रुपए वसूले गए हैं। एसपी ने हरियाणा जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अवैध कटाई रोकी जा सके।
बिना नंबर वाली पिकअप पर कार्रवाई
जिला कलक्टर ने डीटीओ से बिना नंबर प्लेट चलने वाली पिकअप वाहनों की जानकारी ली और सख्ती के निर्देश दिए।
खनन क्षेत्र में समन्वय
खनन अभियंता को खेतड़ी व उदयपुरवाटी में स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय से कार्य करने को कहा गया।
अन्य मुददे और समीक्षा
बैठक में 165 केवी लाइन के कार्य की प्रगति, मेले-त्योहारों में कानून व्यवस्था, उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।