Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

धर्मपाल गाँधी का जयपुर में सम्मान, पुस्तकें भी हुईं प्रस्तुत

Journalist Dharmpal Gandhi honored in Jaipur, books presented on stage

जयपुर में हुआ सम्मान समारोह

जयपुर। राजस्थान दर्शन मीडिया ग्रुप की ओर से पाथेकन भवन, मालवीय नगर में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर झुंझुनूं जिले के ब्यूरो चीफ धर्मपाल गाँधी का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उप सरपंच राकेश कुमार मनीठिया, संपादक कमलेश सिंह चूड़ावत और विभिन्न जिलों के ब्यूरो चीफ व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

पुस्तकों का किया गया भेंट

कार्यक्रम के दौरान धर्मपाल गाँधी ने राजस्थान दर्शन के संपादक कमलेश सिंह को अपनी लिखी पुस्तकें ‘क्रांति का आगाज़’ और ‘आज़ादी की राहों में’ भेंट कीं। उनकी अब तक प्रकाशित चार पुस्तकें— हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ, आज़ादी के दीवाने, क्रांति का आगाज़ और आज़ादी की राहों में—पाठकों के बीच लोकप्रिय हैं और अमेज़ॉन पर उपलब्ध हैं।

पत्रकारिता और समाज सेवा में योगदान

धर्मपाल गाँधी लंबे समय से स्वतंत्र और सकारात्मक पत्रकारिता कर रहे हैं। वे राजस्थान दर्शन में पहले संवाददाता और अब ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा वे कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए नियमित आलेख लिखते हैं और समाज सेवा से भी जुड़े हुए हैं।

पत्रकारिता पर धर्मपाल गाँधी के विचार

सम्मान ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा—
“देश हित में पत्रकारिता का अर्थ है सच्चाई और निष्पक्षता के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा करना। उत्कृष्ट पत्रकारिता सत्य, सटीकता, नैतिकता, स्वतंत्रता और सार्वजनिक हित पर आधारित होती है।”

उन्होंने भारतीय मीडिया की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि “आज अधिकांश मीडिया संस्थान सरकार का गुणगान कर रहे हैं। विज्ञान और तकनीक की बजाय धर्म और जातिवाद की राजनीति पर फोकस करना समाज में अंधविश्वास और विघटन को बढ़ावा देगा।”