Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: अब प्रशासन से आर—पार की लड़ाई के मूड में झुंझुनूं के पत्रकार

Journalists protest against ACB court allotment in Jhunjhunu

झुंझुनूं में पत्रकारों का ‘ग्रुप छोड़ो आंदोलन’ अल्टीमेटम, 35+ संगठनों का समर्थन

झुंझुनूं, झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) न्यायालय के लिए दिए जाने के फैसले के खिलाफ जिले के पत्रकारों का विरोध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है।

पत्रकारों ने प्रशासन को सोमवार सुबह 11 बजे तक अल्टीमेटम दिया है – अगर इस समय तक सूचना केंद्र को पत्रकारों के उपयोग में रखने का आश्वासन या आदेश नहीं दिया गया, तो ‘ग्रुप छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत होगी। इसके तहत जिले के सभी पत्रकार जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो जाएंगे।


नेताओं ने जताया समर्थन

इस आंदोलन को सांसद बृजेंद्र ओला, विधायक पितराम सिंह काला, रीटा चौधरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, भाजपा नेता बबलू चौधरी, मंडावा पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी और कांग्रेस नेता संदीप सैनी समेत कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल चुका है।

सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांशु पंत से मिलने की सहमति जताई है। संभवतः सोमवार शाम या मंगलवार को यह प्रतिनिधिमंडल जयपुर रवाना होगा।


इन संगठनों ने दिया समर्थन

अब तक 35 से अधिक संगठनों ने पत्रकारों की मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ईमेल भेजकर अवगत करवाया है। समर्थन करने वाले संगठनों की सूची:

  • मुस्लिम न्याय मंच, झुंझुनूं
  • जय किसान आंदोलन, राजस्थान
  • सरला पाठशाला, चिड़ावा
  • देवसेना संगठन, झुंझुनूं
  • अखिल भारतीय किसान सभा
  • जिला सैनी युवा महासंघ, झुंझुनूं
  • जनसमस्या निराकरण मंच, इस्लामपुर
  • राजस्थान वाहन चालक एवं तकनीकी महासंघ
  • गौ सेवा संवर्धन संस्थान
  • स्वामी समाज, झुंझुनूं
  • स्वर्णकार समाज सेवा समिति, झुंझुनूं
  • राजस्थान आदर्श जाट महासभा
  • राष्ट्रीय जाट महासंघ
  • अग्रवाल समाज समिति, झुंझुनूं
  • लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, मंडावा
  • मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग
  • झुंझुनूं युवा राजपूत महासभा
  • विप्र फाउंडेशन, झुंझुनूं
  • फोटोग्राफर समिति, झुंझुनूं
  • राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना
  • कामधेनु निराश्रित सेवा समिति, मंडावा
  • प्रदेश निजी चिकित्सालय संगठन, उपचार
  • आदिवासी श्री मीन सेना
  • इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी, झुंझुनूं
  • एसएफआई
  • डीवाईएफआई
  • एनएसयूआई
  • शहीद भगत सिंह जन संघर्ष समिति
  • उदयपुरवाटी प्रेस क्लब
  • भ्रष्टाचार निरोधक एवं जनकल्याणकारी संस्था
  • युवा कांग्रेस, झुंझुनूं +

सोमवार को होगा प्रदर्शन

एसएफआई और डीवाईएफआई कार्यकर्ता सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। कॉमरेड पंकज गुर्जर ने बताया कि रैली के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उनकी मुख्य मांग है कि सूचना केंद्र भवन का उपयोग केवल पत्रकारों व जनसंपर्क विभाग के लिए ही रहे। एसीबी कोर्ट के लिए वैकल्पिक सरकारी भवन जैसे किसान सेवा केंद्र या पुराना डाक बंगला अधिक उपयुक्त हैं।


मंडावा से भी समर्थन

मंडावा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने भी पत्रकारों के पक्ष में समर्थन दर्ज कराया है। इनमें शामिल हैं:

  • विधायक रीटा चौधरी
  • नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी
  • पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सैनी
  • लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, मंडावा के तहसील अध्यक्ष राजेश रणजीरोत
  • कामधेनु निराश्रित गौ सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा
  • युवा राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह वाहिदपुरा
  • गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र इंदौरिया
  • पर्यटन व्यवसायी किशोर थलिया

निष्कर्ष

पत्रकारों के मुताबिक, यह लड़ाई केवल सूचना केंद्र की बिल्डिंग की नहीं, बल्कि पत्रकारिता की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की है। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन का दायरा बढ़ाया जाएगा और विरोध की नई रणनीति तय की जाएगी।

शनिवार को हुआ था आगाज ……… अब अंजाम से पहले नहीं आराम