सूचना केंद्र भवन को लेकर पत्रकारों के पक्ष में बोले विधायक श्रवण कुमार
झुंझुनूं, झुंझुनूं में सूचना केंद्र भवन को लेकर चल रहे पत्रकारों के आंदोलन को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है।
सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए पत्रकारों के साथ खड़े होने की बात कही है।
विधायक बोले- नहीं होने देंगे पत्रकारों को बेदखल
विधायक श्रवण कुमार ने कहा,
“मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। किसी को अधिकार नहीं कि वो प्रेस की आज़ादी पर हमला करे।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला मुख्यालय पर पीआरओ ऑफिस के अलावा भी कई सरकारी भवन हैं जहां एसीबी कोर्ट की व्यवस्था की जा सकती है।
ACB कोर्ट के लिए किराए का भवन भी पर्याप्त
विधायक ने कहा कि एसीबी कोर्ट कोई ऐसा कोर्ट नहीं है जिसमें हजारों मुकदमे लंबित हों।
यह केवल भ्रष्टाचार से जुड़े सरकारी अफसरों के मुकदमों की सुनवाई करता है, इसलिए इसे किराए के भवन में भी संचालित किया जा सकता है।
प्रशासनिक निर्णय की कड़ी आलोचना
विधायक ने जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को पीआरओ ऑफिस से हटाने के फैसले को “गलत और तानाशाही पूर्ण” बताया।
उन्होंने कहा कि वो जिला कलेक्टर से बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार तक पत्रकारों की आवाज पहुंचाएंगे।
समर्थन का वादा
श्रवण कुमार ने कहा,
“मैं पत्रकारों के इस शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं। पीआरओ ऑफिस का अधिग्रहण किसी कीमत पर नहीं होने दूंगा।”
