Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाही कर, एक लाख 18 हजार पांचसौ नगद बरामद

जिला स्पेशल पुलिस टीम द्वारा

झुंझुनूं जिला स्पेशल पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाही कर चार को गिरफ्तार किया गया। स्पेशल टीम इंचार्ज विरेंद्रसिंह के नेतृत्व में एचसी कल्याणसिंह, का. अजय कुमार, का. अमित मोटसरा ने किसान कॉलोनी में संदीप कंवरपुरा के घर पर दबिश दी तो वहां पर ताश पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। जिनसे नाम पता पुछने पर समीर कुमार पुत्र महताबसिंह निवासी कंवरपुरा, पवन कुमार पुत्र बेगराज कुमावत निवासी कृष्णपुरा, रामचंद पुत्र करणसिंह निवासी कंवरपुरा तथा घासी का बास निवासी चरणसिंह पुत्र नाहरसिंह को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ सामग्री 1 लाख 18 हजार 500 रूपए नगद व 52 ताश पती जब्त की गई। इनके खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज जांच शुरू की।