झुंझुनूं, जिले में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वैकल्पिक कार्य व्यवस्था लागू की है।
संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय
जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक में तय किया गया कि 28 न्यायालयों में सूचना सहायक तैनात किए जाएंगे। ये सूचना सहायक विभिन्न विभागों से लिए गए हैं और न्यायालयों में आगामी आदेश तक कार्यरत रहेंगे।
56 होमगार्ड भी होंगे तैनात
जिला कलक्टर डॉ. गर्ग ने आदेश जारी करते हुए प्रत्येक न्यायालय में दो-दो होमगार्ड, कुल 56 होमगार्ड, न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैनात करने की भी स्वीकृति दी है।
उद्देश्य – न्यायिक कार्य बना रहे सुचारु
इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि न्यायिक कार्य पूरी तरह से बाधित न हो और परिवादियों को अदालतों में बेवजह परेशानी का सामना न करना पड़े।
“उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में यह कदम उठाया गया है ताकि आमजन को न्याय मिलने की प्रक्रिया निर्बाध जारी रह सके।”
— डॉ. अरुण गर्ग, जिला कलक्टर, झुंझुनूं