Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित संस्थानों मे ध्वजारोहण

71वां गणतन्त्र दिवस हर्षोंल्लास से मनाया

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज, एवं बगड़ इन्स्टी्ट्यूट फाॅर ट्रेनिंग आॅफ ट्रेनरस काॅलेज मे संयुक्त रूप से 71वां गणतन्त्र दिवस हर्षोंल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान मे ध्वजारोहण बलवीर सिंह, निरीक्षक परिवहन निगम, भादरा, हनुमानगंढ़ द्वारा किया गया। उन्होने अपने संबोधन मे कहा 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था जिसके निर्माण में 02 वर्ष 11माह एवं 18 दिन का समय लगा, उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी अभिव्यक्ति को दूसरो के समक्ष रखना चाहिए, नवीन भारत के निर्माण लिए प्रत्येक नागरिक अपने कार्यो का निर्वाह ईमानदारी व लगन से करना चाहिए। संस्थान के प्राचार्य कुम्भाराम ने कहा कि आम जन को अपना स्वार्थ छोड़ कर देशहित मे काम करना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के संयुक्त सचिव विकास खटोड ने कहा कि देश के प्रति अपने दायित्वों का हमेशा पालन करना चाहिए, कर्म निष्ठा एवं निस्वार्थ काम कर भविष्य को अच्छा बनाया जा सकता है। फार्मेसी प्राचार्य विवेक कौशिक ने कहा सर्व कल्याण के लिए सभी नागरिको को अपना दायित्य निभाना पड़ेगा बी.आई.टी.ओ.टी प्राचार्य सतवीर कडवासरा ने कहा कि युवा पीढी देश हित मे काम करेगी तभी देश आगे बढेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समूह अनुदेशक ओमप्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी, समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।