Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई

आज शनिवार को शिक्षा नगरी बगड़ स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर श्री अर्जुन दास जी महाराज ने युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन धर्म की विशेषताओं से संपूर्ण विश्व को अवगत करवाया। उन्होंने विवेकानंद का संपूर्ण जीवन परिचय देने के साथ ही विद्यार्थियों को मन मस्तिष्क को तरोताजा रखने की आसान टिप्स भी बताएं। उन्होंने भारतीय संस्कृति की अच्छाइयों का वर्णन करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति सदाचार, विनम्रता, सहयोग, आदर, अतिथि सत्कार, सच्चाई आदि से संबंधित है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या किरण सैनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।