Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – ज्योति विद्या पीठ स्कूल ने शानदार परीक्षा परिणाम पर निकाली भव्य रैली

Bagar school celebrates board result with student rally and horses

बगड़ (झुंझुनूं)। ज्योति विद्या पीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ ने अपने शानदार परीक्षा परिणाम की खुशी में दो दिवसीय भव्य रैली का आयोजन किया। इस रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया।


संत भानीनाथ जी व पालिका अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

रैली की शुरुआत बगड़ चौराहा से हुई, जिसे संत श्री भानीनाथ उतराधिकारी बाबा चंद्रनाथ आश्रम बगड़ और नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, पूर्व SHO मदन सिंह, हरिसिंह शेखावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


35 छात्रों को घोड़ी पर घर तक छोड़ा

इस रैली की सबसे खास बात रही कि 35 छात्रों को घोड़ी पर बैठाकर उनके घर तक पहुंचाया गया, जो बगड़ क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सम्मान का प्रतीक बना। इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और बच्चों को आशीर्वाद दिया।


इन गांवों से गुजरी रैली

रैली पीरामल गेट, अपेक्ष टावर, खेड़ी मोहल्ला, जटावास, लाम्बा, नारनौद, मालीगांव, मेघसागर की ढाणी, खुड़िया का वास, अलीपुर, बख्तारपुरा, खुड़ाना, झुंझुनू, कालीपहाड़ी, जयपहाड़ी, मारोत का वास, चिंचरोली, मालुपुरा, इस्लामपुर, माखर, रतनशहर और अशोक नगर जैसे इलाकों से होकर गुजरी।


छात्रों ने लगाए नारे, व्यक्त किया आभार

रैली के दौरान छात्रों ने नारे लगाकर स्कूल की उपलब्धियों का जश्न मनाया और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। रैली पूरे क्षेत्र में शिक्षा के प्रति उत्साह और प्रेरणा का माध्यम बन गई।


स्कूल प्रशासन ने जताया आभार

स्कूल प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा,

“यह रैली छात्रों को प्रोत्साहन देने और उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने की भावना से की गई थी।”

स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि,

“यह शानदार परिणाम स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत और लगन का नतीजा है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है।”