Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में ज्योति विद्यापीठ स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्सव धूमधाम से मनाया

Celebration at Jyoti Vidyapeeth School, Bagad for excellent CBSE 2024 results

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल, बगड़ ने एक बार फिर CBSE बोर्ड परीक्षा 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर जिले में गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में “परीक्षा परिणाम उत्सव” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

मुख्य अतिथियों की मौजूदगी

समारोह में डॉ. महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, माखर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सैनी, कुलदीप सिंह शेखावत और ज्योति किरण एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के शैक्षिक समन्वयक श्रीहरि कुलूर बतौर अतिथि शामिल हुए।

विद्यालय का गौरवपूर्ण परिणाम

विद्यालय के छात्र शुभम कुमार ने कक्षा 10वीं में 97.80% अंक प्राप्त कर AIR-12 हासिल की, जबकि सारिका सैनी ने कक्षा 12वीं में 93.80% अंकों के साथ AIR-32 हासिल की। दोनों विद्यार्थी बगड़ टॉपर बने।

समारोह की झलकियां

कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, प्राचार्या किरण सैनी और सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का तिलक, साफा, माला और मिठाई से स्वागत किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने विद्यालय के 15 वर्षों के गौरवशाली सफर की सराहना करते हुए स्टाफ और ट्रस्टी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

शिक्षा और संस्कार दोनों में अग्रणी

स्वामी अर्जुन दास महाराज ने कहा,

“ज्योति विद्यापीठ केवल शिक्षा नहीं, बल्कि उच्च स्तर के संस्कार भी प्रदान करता है।”

हर्षोल्लास में डूबा स्कूल

विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावकों ने आतिशबाजी और डीजे की धुनों पर नाचते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। अंत में शैक्षिक समन्वयक श्रीहरि कुलूर ने सभी का आभार प्रकट किया।