झुंझुनूं, ज्योति विद्यापीठ, बगड़ के विद्यार्थियों ने CBSE परीक्षा 2025 में शानदार सफलता अर्जित की है। विद्यालय में मिठाई बांटकर, पटाखे छोड़कर और तालियों के साथ विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
कक्षा 10वीं में शुभम टॉपर
कक्षा 10वीं में शुभम कुमार ने 97.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। उसके साथ-साथ मुस्कान (94.40%), तन्मय (94.20%), गरिमा (93.60%), अमन मीना (92.40%), नीरल (91.80%) और निकुंज माहेश्वरी (91.40%) ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए।
- 28 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।
- कुल 63 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 16 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
कक्षा 12वीं में सारिका सैनी रही अव्वल
कक्षा 12वीं में सारिका सैनी ने 93.80% के साथ विद्यालय टॉप किया, जबकि पायल शेखावत ने 91.80% अंक लेकर दूसरा स्थान पाया।
- 45 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 23 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की।
विज्ञान संकाय:
- कुल 25 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 2 ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की।
वाणिज्य संकाय:
- खुशी शर्मा ने 80.20% अंक के साथ टॉप किया।
- कुल 13 विद्यार्थियों में से 5 प्रथम श्रेणी और 8 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
कला संकाय:
- मानवी ने 84.60% के साथ प्रथम, मिलन चौधरी ने 82% के साथ द्वितीय और तमन्ना ने 76.40% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- 15 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 13 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता पाई।
विद्यालय प्रशासन ने दी बधाई
विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम मेहनत, अनुशासन और टीम वर्क का प्रमाण है।