Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ सी.सै. विद्यालय को जिला कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

झुंझुनू, राजस्थान दिवस के उपलक्ष में स्काउट जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 में स्वीप गतिविधियों के तहत 9 अप्रेल 2024 को जिला मुख्यालय पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता वोट बारात में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, एस.पी. शरद चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, सी.ओ. गाइड सुनीता गिल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | संस्था प्रबन्धक चिरंजी लाल सैनी ने यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया | विद्यालय में आज सैनी ने यह प्रशस्ति पत्र समस्त प्रतिभागी विधार्थियों, प्राचार्या किरण सैनी व समस्त स्टाफ को समर्पित किया व इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी | इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा |