Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: ज्योति विद्यापीठ स्कूल को राष्ट्रीय सम्मान, शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Jyoti Vidyapeeth School Bagar Jhunjhunu receives national education award

एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025-26 में झुंझुनूं का गौरव बढ़ाया

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के बगड़ स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है।
स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025-26 में डे कम बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।


दिल्ली में आयोजित हुआ भव्य समारोह

यह सम्मान समारोह दिल्ली के पूलमैन एरोसिटी होटल में 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर ज्योति विद्यापीठ स्कूल को सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि के साथ स्कूल ने न केवल झुंझुनूं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया।


राजस्थान में 12वीं और झुंझुनूं में द्वितीय रैंक

स्कूल को झुंझुनूं जिले में दूसरा और राजस्थान में 12वां स्थान प्राप्त हुआ।
यह रैंकिंग शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के प्रदर्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रबंधन के मानकों पर आधारित थी।


प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी का बयान

स्कूल के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने कहा —

“यह सम्मान हमारे पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
यह हमें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।”

उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया।


पैनल चर्चा में साझा किए विचार

कार्यक्रम के दौरान आयोजित पैनल डिस्कशन में देशभर के प्रिंसिपलों ने भाग लिया।
चर्चा के मुख्य विषय रहे —

  • सर्वेंट लीडरशिप इन बोर्डिंग स्कूल्स
  • मेकिंग स्किलिंग ए हाई प्रायोरिटी इन स्कूल्स

इन चर्चाओं में शिक्षा के नए मॉडल और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विचार साझा किए गए।


विद्यालय परिवार में खुशी की लहर

विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश चंद वर्मा ने भी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और विद्यार्थियों में इस सम्मान को लेकर खुशी और गर्व का माहौल है।