Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़: ज्योति विद्यापीठ स्कूल के छात्रों ने जीते मेडल

Bagar Jyoti Vidyapeeth students win medals in district sports competition

बगड़ कस्बे स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

ताइक्वांडो में मेडल की बरसात

17 वर्षीय छात्रा अंशु ने सिल्वर मेडल, जबकि प्रियांशु और पलक ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया।

हॉकी में बड़ी उपलब्धि

  • 17 वर्षीय छात्राओं की हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • 17 वर्षीय छात्र टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • हॉकी के 19 वर्षीय छात्र वर्ग से तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ।

शतरंज में नंबर वन

19 वर्षीय छात्र वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, व्यक्तिगत प्रतियोगिता में छात्र ब्रिलियंट ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जगह बनाई।

विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मान

विद्यालय के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षक नरेश शर्मा और मीरा सिंह का माल्यार्पण, पुष्पवर्षा और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे बगड़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।