Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सैकेडरी स्कूल के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

बगड़, कस्बे मे स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी को 76वे गणतंत्र दिवस पर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। चिरंजीलाल सैनी को ये सम्मान उनके सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने, पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान देने, विद्यालय स्तर तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग कर शिक्षा दिलाने में किये गये सराहनीय कार्य करने के लिये दिया गया। चिरंजीलाल के सम्मानित होने पर आसपास के क्षेत्र तथा विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। ग्रामीणों तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने सैनी का स्वागत किया तथा उनको इस सम्मान के लिए बधाइयां दी।