Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ स्कूल आया सामाजिक सरोकार निभाने में आगे

जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के 101 किट भेट

बगड़, झुंझुनू जिले के शिक्षा नगरी बगड़ में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए बगड़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री के 101 किट भेंट किए हैं। ज्योति विद्यापीठ के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि हमेशा की तरह स्कूल अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना के समय में जरूरतमंद परिवारों को 101 खाद्य सामग्री के किट वितरित किए हैं जिनमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो चावल, 1 किलो नमक, आधा लीटर तेल, इसके साथ मिर्च मसाले व चाय पत्ती किट में दी गई है।