Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ सी.सै. स्कूल बगड़ का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

शिक्षा नगरी बगड़ में कम समय में अपना विशिष्ट स्थान बनाने वाला शिक्षण संस्थान ज्योति विद्यापीठ आज जिले के नामचीन शिक्षा सस्थानो में गिना जाता है। यह पहचान और उपलब्धि संस्थान को लगातार अपना उत्कृष्ट परिणाम देने के कारण मिली है। हाल ही में घोषित सीबीएसई दसवीं और बारहवीं विज्ञान के नतीजों ने एक बार फिर इस बात पर अपनी मोहर लगा दी है। दसवीं में इक्कीस विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है संस्थान के छः छात्रों ने अस्सी से अठासी प्रतिशत तक स्कोर किया है। वही बारहवीं विज्ञान में भी परीक्षा परिणाम लगभग 91 प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों, अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को बधाई प्रेषित की गई है। साथ ही उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्रों का सम्मान भी किया गया है।