Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कभी अलविदा ना कहना शुभकामना समारोह का आयोजन

झुंझुनू के दुराना स्थित करियर महाविद्यालय में गुरूवार को शुभकामना समारोह कभी अलविदा ना कहना का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गाराम मोगा, विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया, एन.आर.डी.डी. ग्रुप के चेयरमैन दयानन्द ढूकिया, रणजीत ढूकिया, हर्षवर्धन सिंह व कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप मिठारवाल थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा संास्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई। साथ ही बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व को बताया एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इंजी. ढूकिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम कल्पना से परे था। डॉ. संदीप मिठारवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्र-छात्राओं को जीवन में ईमानदार व कड़ी मेहनत का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदीप, अरविन्द, अर्चना स्टाफ सदस्य व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।