तिलहन योजना के तहत मिलेगी अधिकतम 9.90 लाख की अनुदान सहायता
झुंझुनूं। भारत सरकार की नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन योजना के तहत किसानों और संगठनों को बड़ा मौका दिया गया है। जिले में कच्ची घानी तेल निष्कर्षण इकाइयों की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अनुदान का प्रावधान
इस योजना के तहत 10 टन क्षमता वाली तेल निष्कर्षण इकाई एवं प्रसंस्करण मशीनरी पर परियोजना लागत का 33 प्रतिशत अथवा अधिकतम 9.90 लाख रुपये तक अनुदान मिलेगा। हालांकि, भूमि और भवन की लागत पर कोई सहायता नहीं दी जाएगी।
किन्हें मिलेगा लाभ
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. राजेंद्र सिंह लांबा ने बताया कि इस योजना का लाभ सरकारी/निजी उद्योग, किसान उत्पादक संगठन (FPO) तथा सहकारी समितियों को मिलेगा। एफपीओ को मूल्य श्रंखला भागीदार (VCP) के रूप में प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन की शर्तें
इच्छुक संगठन का कंपनी एक्ट या कोऑपरेटिव एक्ट के तहत पंजीकरण अनिवार्य है। आवेदन के साथ डीपीआर (सीए द्वारा तैयार), भूमि स्वामित्व या किरायानामा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पंजीकरण प्रमाण पत्र, टर्नओवर प्रमाण पत्र और कोटेशन जैसे दस्तावेज लगाना आवश्यक होगा।
कहां से मिलेगा आवेदन पत्र
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन पत्र संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय, झुंझुनूं से प्राप्त किए जा सकते हैं।