Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कच्ची बस्ती में दो पक्षो में झगड़ा, कई घायल

झुंझुनूं शहर के शाह नूर पहाड़ी के पास आबाद कच्ची बस्ती में रहने वाले नट समुदाय के दो पक्षो में झगड़ा हो जाने से कई घायल हो गये। झगड़े में टमकोर देवी, राजकुमार, ग्यारसीलाल, कोशल्या, सरबती सहित अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। जानकारी के अनुसार रविवार को शादी के दौरान किसी बात को लेकर इनमें झड़प हो गई थी, जिससे समझाईस कर शांत करवा दिया गया था लेकिन इसी बात को लेकर सुबह दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनो पक्षो ने एक दुसरे पर जमकर लाठी-डंडो पर वार किया। वहीं कोतवाली थाने में एक पक्ष के चुन्नीलाल नट ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।